Bajaj Pulsar RS200: बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी है ,अब Bajaj Auto अपनी नई बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।कंपनी ने साल की शुरुआत मे bajaj Pulsar rs 200 का टीजर लॉन्च किया है जिस का लुक बहुत ही देखने लायक है ,ओर इस मे गई चीज़ें देखने को मिल सकती है ,उम्मीद की जा रही है कि नए मॉडल को इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है। ये बजाज का बहुत अच्छा लुक है कास कर rider लोगों के लिया |
नई Pulsar RS200 में नया डिजाइन ही नहीं बल्कि कई एडवांस फीचर्स जैसे कि नया LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विद कॉल एंड SMS अलर्ट्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और राइड मोड्स भी दिए जाएंगे। इस बाइक में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और इनवर्टेड फ्रंट फोर्क भी होगा, जो बाइक के लुक और हैंडलिंग को बेहतर बनाता है।ओर इस मे कास बात ये है की इसे मार्च 2025 तक कंपनी मार्केट मे लांच कर सकती है,ओर अप्रैल के स्टार्ट मे ये भारत के सड़कों पर दोड़ सकती है|
यह इंजन 9,500 rpm पर 24bhp और 8,000 rpm पर 18.6Nm का टॉर्क पैदा करेगा और इसे छह-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जा।ओर कंपनी का कहना है की अब कम ईधन के साथ अच्छा माइलज दे सकती है इसी को देख कर बाइकर्स,ने पहले ही इसे अड्वान्स पैसे देकर बुकिंग कर ली है