Breaking News
Loading...

आ गई है ,मार्केट मे Bajaj Pulsar RS200 जिस मे बहुत एडवांस्ड फीचर मिल सकते है

 


Bajaj Pulsar RS200: बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी है ,अब Bajaj Auto अपनी नई बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।कंपनी ने साल की शुरुआत मे bajaj Pulsar rs 200 का टीजर लॉन्च किया है जिस का लुक बहुत ही देखने लायक है ,ओर इस मे गई चीज़ें देखने को मिल सकती है ,उम्मीद की जा रही है कि नए मॉडल को इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है। ये बजाज का बहुत अच्छा लुक है कास कर rider लोगों के लिया |

नई Pulsar RS200 में नया डिजाइन ही नहीं बल्कि कई एडवांस फीचर्स जैसे कि नया LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विद कॉल एंड SMS अलर्ट्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और राइड मोड्स भी दिए जाएंगे। इस बाइक में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और इनवर्टेड फ्रंट फोर्क भी होगा, जो बाइक के लुक और हैंडलिंग को बेहतर बनाता है।ओर इस मे कास बात ये है की इसे मार्च 2025 तक कंपनी मार्केट मे लांच कर सकती है,ओर अप्रैल के स्टार्ट मे ये भारत के सड़कों पर दोड़ सकती है|  

यह इंजन 9,500 rpm पर 24bhp और 8,000 rpm पर 18.6Nm का टॉर्क पैदा करेगा और इसे छह-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जा।ओर  कंपनी का कहना है की अब कम ईधन के साथ अच्छा माइलज दे सकती है इसी को देख कर  बाइकर्स,ने पहले ही इसे अड्वान्स पैसे देकर बुकिंग कर ली है 

क्या-क्या है bajaj pulsar RS200 मे स्पेशल 

bajaj pulsar RS200 मे आप को इस के इंजन मे 199.5 सीसी के पावर के साथ अधिकतम पावर 24.1 bhp @ 9750 rpm ओर अधिकतम टॉर्क 18.7 Nm @ 8000 rpm इस  मे कम से कम 35 km तक का माइलेज मिल सकता है पर लीटर ओर इस  बाइक मे आगे का सस्पेंशन मे Telescopic with anti-friction bush, पीछे का सस्पेंशन मे बाइक मे आप को Nitrox mono shock absorber with Canister देख ने को मिल सकता है| 
ब्रेकिंग सिस्टम मे बजाज ने dual channel abs ओर फ्रन्ट ब्रेकिंग  मे डिस्क  ब्रेकिंग यही नहीं इस मे कंपनी इसे 5 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी दे रही है 

आप को इस बाइक मे बहुत कुछ डिजिटल देख ने को मिल सकता है ,बहुत से  बाइकर्स,इस बाइक का बहुत देर से देख रहे की कब बजाज इसे जारी करेगा