भारत देश मे हजारों की संख्या बड़ा योगदान स्कूटर सेगमेंट का भी होता है। कई प्रमुख निर्माताओं की ओर से बेहतरीन फीचर्स और तकनीक के साथ स्कूटर्स को ऑफर किया जाता है। honda साल की शुरुआत मे एक स्कूटर लांच कर ने वाली है,जो बहुत ही खूबसूरत ओर multiple कलर मे लांच करेगी जिस का नाम honda QC1 ये मार्केट मे सबसे कम कीमत ओर atractive लुक मे लांच होगी इस मे बहुत से ऐसे फीचर जो 2 लाख के स्कूटर मे भी नहीं मिल सकते है|
क्या उम्मीद है,आप को दोस्तों कितने तक मिल सकती है honda QC1
दोस्तों आप को ऐसा लग रहा होगा की ये स्कूटर बहुत महगा होगा ऐसा नहीं है इसे होंडा ने अपनी कंपनी को नंबर 1 बनाने के लिये इसे 70000 हजार की ऑन रोड प्राइस के साथ लॉन्च करेगी जिस मे बहुत से लोग इसे ले सकते है
कब हो सकती है मार्केट मे लांच ?
होंडा की ओर से दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर Activa e के साथ QC1 को भी पेश किया गया था। साथ ही इस स्कूटर के लिए कंपनी ने एक जनवरी 2025 से बुकिंग शुरू कर दी है। Honda QC1 स्कूटर को फिक्स बैटरी के साथ लाया गया है। इसे भी 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच भारत मोबिलिटी 2025 में ही लॉन्च किया जाएगा। होंडा अपने दोनों स्कूटर्स की डिलवरी को भी फरवरी 2025 से शुरू कर देगी।
क्या-क्या फीचर ओर कितने hours चल सकती है बैटरी ?
honda QC1 ने अपने स्कूटर मे पांच साल की बैटरी लाइफ और मैटेलिक बॉडी पार्ट्स। इसमें दस अलग-अलग रंग की होगी। ओर इसका पिक-अप आप को बहुत अच्छा देख ने मिल सकता है, अस्सी किमी प्रति घंटा से अधिक गति। इस की बैटरी 4.30 घंटे चार्ज कर के दे देगी ओर 250km तक चलेगी एक टाइम के चार्ज में ।