Breaking News
Loading...

KTM OR Bullets के छक्के छुड़ाने लांच हुई MAHINDRA BSA GOLD Star 650 बाइक माइलेज भी तकड़ा

 


mahindra bsa gold star 650 एक क्लासिक ब्रिटिश मोटरसाइकिल का आधुनिक संस्करण है, जो एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा निर्मित है। इसे बीएसए (बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स कंपनी) ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया था, जिसे महिंद्रा ने 2016 में हासिल किया था | आज इस के कही मॉडल भारत मे लांच हुए है, खास कर महिंद्रा अपनी माइलेज़ के लिए जानी जाती है इसे लोग अच्छे pickup ओर रैसिंग के नजरिए से देखते है |

क्या खास है, BSA GOLD STAR 650 और इस की डिजाइन में ?

इस बाइक मे गोल हेडलैम्प है सामने जो बहुत ही सुंदर डिजाइन का बना हुआ है| इस बाइक में अश्रु-आकार का ईंधन टैंक जो की मजबूत लोहे के मिश्र धातू से बना हुआ है | इसमें क्लासिक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंटेशन बना हुआ है | बाइक के पहियों में क्रोमयुक्त एक्सेंट और स्पोक पहिये, इसके विंटेज लुक पर जोर देते हैं। BSA GOLD STAR 650 बाइक 4 ओर 5 कलर में लांच हो सकती है ऐसा कंपनी ने एक रेपोर्ट्स में बताया है |

BSA GOLD STAR 650 की इंजन की परफॉरमेंस ?

इस के इंजन की परफॉरमेंस मे आप को 652 सीसी का इंजन ओर पैरेलल-ट्विन, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन है| जो 6000 आरपीएम पर लगभग 45 एचपी पावर आउट्पुट मिलेगा ओर बाइक के टॉर्क में 4000 आरपीएम पर लगभग 55 एचपी तक देखने को मिलेगा |ओर इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, और महिंद्रा ने इसे हाईवे क्रूज़िंग और शहरी सवारी के लिए उपयुक्त एक सहज, शक्तिशाली प्रदर्शन देने के लिए इंजीनियर किया है। महिंद्रा गोल्ड स्टार  650 में पुरानी मोटरसाइकिलों के समान एक विशिष्ट थंपिंग ध्वनि है, जो इसके आकर्षण को बढ़ाती है।

वजन ओर लंबाई क्या है महिंद्रा गोल्ड स्टार 650 की ?

इस बाइक की लगभग लबाई 2,125mm ओर चौड़ाई: 805 मिमी.ओर ऊंचाई: 1,110 मिमी. ओर सीट की  ऊंचाई: 790 मिमी, जो अधिकांश सवारों के लिए आरामदायक है। बाइक का टोटल वजन 225 kg है |

बाइक मे क्या है, एक्स्ट्रा टेक्नॉलजी फीचर्स ?

ईंधन स्तर और अन्य महत्वपूर्ण मेट्रिक्स के लिए एक छोटे डिजिटल डिस्प्ले के साथ एनालॉग डायल।गोल  हेडलैम्प के साथ पुरानी अपील को बनाए रखते हुए, आगे और पीछे दोनों के लिए एलईडी प्रकाश व्यवस्था। बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए डुअल-चैनल एबीएस इलेक्ट्रॉनिक ईंधन इंजेक्शन (ईएफआई): सुचारू इंजन प्रदर्शन और बेहतर ईंधन दक्षता सुनिश्चित करता है।

BSA GOLD Star 650 की कीमत :

वैसे तो मार्केट मे इस बाइक की कीमत 3 लाख से 3.5 लाख तक बताई है आप को ये बाइक मार्केट में अलग- अलग जगह पर इस की कीमत अलग देख ने को मिल सकती है|