TVS Ronin Bike परफॉरमेंस :
इस बाइक का परफॉरमेंस सबसे अच्छा है, क्योंकि इसमें 225.9cc का आयल कूल्ड BS6 इंजन है, जो 20.1bhp की शक्ति के साथ 19.93NM का टार्क बनाता है। इसमें पांच स्पीड के गियर बॉक्स हैं और 14 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी टैंक है। कम्पनी ने बताया है कि इससे 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 120 km/h है।
TVS Ronin Bike फीचर्स और डिजाइन :
मार्केट में बढ़ते कम्पटीशन को देखते हुए, TVS अपने इस बाइक में सर्वश्रेष्ठ फीचर देता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर शामिल हैं। इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, क्लॉक और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भी हैं। इस बाइक में सिंगल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक हैं। इसके डिस्क ब्रेक फ्रन्ट ओर रियर दोनों में है। डिजाइन की बात करे तो बाइक को कई कलर में लॉन्च किया है।
TVS Ronin Bike की कीमत :
यदि आप भी इस शानदार क्रूजर बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि TVS ने इसे हाल ही में भारत में पांच अलग-अलग वेरिएंट में लांच किया है, जो 1.64 लाख रुपये से शुरू होकर 2.04 लाख रुपये तक जाते हैं। आप अपने नजदीकी TVS डीलर से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।और एडवांस्ड बुकिंग कर सकते हो