OnePlus 13R : मोबाईल फोन के जगत में तो आज ऐसा लग रहा ही मानो की ,जैसे पुराना मोबाईल को बेच कर क ना नया ही मोबाईल ले लिया जाए हम इसलिए बोल रहे ऐसा की आज दिनों- दिन ऐसे फोन लांच हो रहे जिस की कीमत बहुत कम और फीचर्स मे भी किफ़ायदी ओर परफॉरमेंस मे नंबर 1 है ।
जी हा दोस्तों भारत की oneplus कंपनी ने अपना 13 सीरीज मे oneplus 13 R भी लॉन्च कर दिया है ये वनप्लस स्मार्टफोन अब तक के सर्वश्रेष्ठ हैं, जो सैमसंग, गूगल और ऐपल जैसे प्रतिस्पर्धियों को फ्लैगशिप मार्केट में बड़ी चुनौती दे सकते हैं। यह नवीनतम वनप्लस 12 और वनप्लस 12R संस्करणों का बेहतर संस्करण है। फोन की क्षमता और डिजाइन दोनों में कई सुधार देखने को मिल सकते हैं।
ONEPLUS 13R के फीचर्स और परफॉरमेंस :
बात करे,oneplus के फीचर्स की तो इन्होंने अपने पुराने 12 सीरीज की अपेक्षा 13 सीरीज मे बहुत चेंजेस किया है इस प्रकार है फीचर्स :- वनप्लस 13 में अभी तक का सबसे शक्तिशाली एंड्रॉयड फोन चिपसेट शामिल होगा। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर पर यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है । 8-कोर प्रोसेसर में 4.09 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड वाले ओरियन सीपीयू और 2.78 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड वाले कोर होंगे।
ध्यान दें कि अभी तक किसी भी गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम android os पर चलने वाले मोबाइल फोन में इतनी क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर नहीं है। OnePlus 13 को इसके मोबाइल चिपसेट ने सेग्मेंट का सबसे शक्तिशाली मोबाइल फोन बना दिया जाएगा, जो मौजूदा Samsung Galaxy S24 श्रृंखला से भी अधिक शक्तिशाली होगा। ग्राफिक्स के लिए वनप्लस 13 में Adreno 760 GPU भी है और रेपोर्ट्स के हिसाब से oneplus 24 gb RAM के साथ ये स्मार्ट फोन लॉन्च करेगा जो अभी तक किसी बी कंपनी ने नहीं किया और अपको इस फोन मे 1 TB की का storage देखने को मिल सकता है।
OnePlus 13R केमरा क्वालिटी : देखा जाए इस फोन में तो इन्होंने आईफोन जैसे केमरा क्वालिटी की बात कही है लेकिन अभी कंपनी का कहना है की हम इसे लॉन्च से पहले केमरा टेस्टिंग के लिए भेजा है की ये oneplus कितने फोन लो टक्कर दे सकता है देखते केमरा की क्या खासियत है,चर्चा है कि नए स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा होंगे। 50 मेगापिक्सल का LYT-808 मेन सेंसर, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) तकनीक से लैस है, फोन के बैक पैनल पर पाया जा सकता है।OnePlus 13 में Hasselblad कैमरा होगा। इसी कंपनी ने अपने फ्लैगशिप वनप्लस मोबाइलों में भी सेंसर लगाए हैं।OnePlus 13 में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो सेल्फी खींचने, वीडियो कॉलिंग करने और रील्स बनाने का काम कर सकता है।
ONEPLUS 13R का डिस्प्ले : Oneplus ने डिस्प्ले मे 8T LTPO BOE X2 डिस्प्ले के साथ 5G फोन लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स के अनुसार, OLED पैनल पर 6.8 इंच की स्क्रीन होगी।
रिपोर्टों के अनुसार, OnePlus 13 5G फोन की स्क्रीन 2 पीपीआई सपोर्ट करेगी। 120 हर्ट्ज़ या 144 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट इस पर उपलब्ध हो सकता है। साथ ही, फोन की स्क्रीन 4,500 एनआई या 6000 एनआई पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकती है।
ONEPLUS 13R की कीमत : oneplus ने इसे डिवाइस के हिसाब से लॉन्च किया है पहला तो ये की ये स्मार्ट फोन आप को 1TB Storage 24 GB RAM का 89,999 रुपए मे ,256 GB Storage 12 GB RAM का 69,999 में ,512 GB Storage 16 GB RAM का 76,999 मार्केट रेट पर मिल सकता है।