Breaking News
Loading...

TVS Raider की बिक्री कम , Bajaj Pulsar 125 के 60Kmpl माइलेज के साथ धमाकेदार लुक में लांच हुई.


भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता Bajaj हर दिन एक से अधिक बाइक्स भारत में पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने भारत में Bajaj Pulsar 125 का नया, सुधारित संस्करण उतारा है। आपको बता दें कि ग्राहक इसे बहुत पसंद करते हैं क्योंकि यह शानदार दिखता है। 125cc का मजबूत इंजन इसमें 60 km/l का माइलेज देता है। हम इस बाइक के बारे में अधिक जानेंगे।

Bajaj Pulsar 125 Features

इस किफायती बजाज 125cc इंजन वाले बाइक में बहुत सारे फीचर्स हैं। आपको बता दें कि इसमें एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दो डिजिटल ओडोमीटर हैं। यह भी हैजर्ड चेतावनी इंडिकेटर, दूरी तक इंडिकेटर, स्टेड अलार्म, क्लॉक सेवा रिमाइंडर इंडिकेटर और USB चार्जिंग पोर्ट है। इस बाइक में LED टेललाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर हैं। आपको बता दें कि यह CBS ब्रकिंग सिस्टम है, जिसमें फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।10bhp और 10.8Nm का टार्क, जो पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। आप को ये मार्केट मे 10 कलर में उबलब्ध है। 

Bajaj Pulsar 125 Engine or माइलेज 

124.4cc का एयर कूल्ड BS6 2.0 इंजन इस Bajaj बाइक को हर परिस्थिति में 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 100 km/h है। आपको बता दें कि यह इंजन 11.64bhp की शक्ति का उत्पादन करता है और 10.8NM का टार्क उत्पन्न करता है। इसमें पांच स्पीड गियर और 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक है।

Bajaj Pulsar 125 की कीमत 

जब बात की जाती है इस बेहतरीन बाइक की कीमत, तो कंपनी ने इसे छह अलग-अलग संस्करणों में भारत में उतारा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99 हजार रुपये से शुरू होकर 1,15 लाख रुपये तक जाती है। आप अपने नजदीकी बजाज डीलरशिप से इससे सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।